क्या तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बनाया जा रहा बलि का बकरा? पूर्व बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शहजाद ने शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट टीम से अफरीदी को बाहर करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2024, 9:05 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज हैं शाहीन अफरीदी। इनको लेकर पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shahzad) ने बड़ा बयान दिया है। शहजाद का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन को बलि का बकरा बनाया है। उनका मानना है कि शाहीन भविष्य में पाकिस्तान की तरफ से अब बेहद कम मैच खेलते हुये दिखेंगे। मैनेजमेंट उनके वर्क लोड का हवाला देगी और टीम से अंदर-बाहर करेगी। 

शहजाद ने बताये कारण
अहमद शहजाद ने कहा कि मैनेजमेंट 24 वर्षीय खिलाड़ी के चोटों का हवाला देते हुए बार-बार टीम से बाहर करेगी। फिर धीरे धीरे उनका पाकिस्तान के लिए खेलना बंद कर दिया जायेगा। शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इस बार भी शाहीन शाह अफरीदी को बलि का बकरा बनाने का फैसला किया है।

शहजाद ने कहा कि इसकी ब्रीफिंग भी हो चुकी है। आने वाले समय में शाहीन टीम से अंदर बाहर होते दिखेंगे। इसका कारण लगातार गेंदबाजी करना और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया जाएगा। ये बहाने तब दिये जाते हैं जब किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना होता है।