Tata Power और डीडीएल और हैवेल्स इंडिया के बीच समझौता

विद्युत उपकरण बनाने वाली हैवेल्स इंडिया और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (डीडीएल) ने बिजली के खतरों से सुरक्षा के लिए साझेदारी की है जिसके तहत हैवेल्स के सर्किट प्रोटेक्शन डिवाइस और इलेक्ट्रिक लीकेज ब्रेकर रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जायेंगे।

Updated : 25 September 2019, 5:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विद्युत उपकरण बनाने वाली हैवेल्स इंडिया और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (डीडीएल) ने बिजली के खतरों से सुरक्षा के लिए साझेदारी की है जिसके तहत हैवेल्स के सर्किट प्रोटेक्शन डिवाइस और इलेक्ट्रिक लीकेज ब्रेकर रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: सोना 1200 रुपये गिरा चांदी 2050 रुपये फीकी पड़ी

दोनों कंपनियों के बीच बुधवार को इस आशय का समझौता किया गया । इस मौके पर टाटा पावर डीडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय बंगा और हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सौरभ गोयल मौजूद थे। समझौते के तहत टाटा पावर डीडीएल के सभी उपभोक्ता केंद्र पर एक अक्टूबर से उक्त उपकरण रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे। (वार्ता)

Published : 
  • 25 September 2019, 5:16 PM IST