Howdy Modi: उर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच समझौता
भारत और अमेरिकी कंपनीयों के बीच उर्जा के क्षेत्र में रविवार को एक समझौता हुआ।
ह्यूस्टन: भारत और अमेरिकी कंपनीयों के बीच उर्जा के क्षेत्र में रविवार को एक समझौता हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर बताया टेलुरियन और पेट्रोनेट एलएनजी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने का गवाह बना।
Houston: Tellurian & Petronet signed a Memorandum of Understanding (MOU) for upto 5 Million Tonnes of LNG through equity investment in Driftwood. The two companies will aim to finalise the transaction agreements by 31 March, 2020. (Image source: Tellurian's Twitter handle) pic.twitter.com/yDpXkoEz7L
यह भी पढ़ें | कश्मीर मुद्दे पर ट्रम्प की मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भारत का रुख स्पष्ट
— ANI (@ANI) September 22, 2019
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रिंस दशक बाद करेंगे पाकिस्तान का दौरा
भारतीय पेट्रोलियम कंपनी पेट्रोनेट ने यहां अमेरिका की प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कंपनी टेलुरियन से 50 लाख टन एलएनजी प्रति वर्ष आयात करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सात दिन के दौरे पर अमेरिका पहुचें। उनके यहां पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों के साथ सार्थक मुलकात की है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका ने समग्र वैश्विक रणनीति स्थापित करने का किया ऐलान