Agra News: कैफे में चल रही थी IPL की सट्टेबाजी, पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़
दुनियाभर में IPL का काफी क्रेज है, इसी बीच लोग सट्टेबाजी भी करते हैं। आगरा में पुलिस ने ऐसे ही एक ग्रुप का पर्दाफाश किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा: आगरा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार रात क्लब स्क्वायर-8 कैफे में छापेमारी कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा किया। इस कार्रवाई में दो प्रमुख सट्टेबाजों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक होटल मालिक और दो चांदी व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 1.62 लाख रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, एक कार और 6 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं।
रात 10 बजे हुई छापेमारी
एसीपी सदर विनायक भोसले और एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के नेतृत्व में जगदीशपुरा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की। टीम ने रात 10 बजे क्लब स्क्वायर-8 कैफे में दबिश दी, जहां सट्टेबाजों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौतम धाकड़ (कैफे संचालक), डोरी लाल, निखिल सिंह, नितिन शर्मा, राकेश शर्मा, बबलू धाकड़, विजय सिंह, हर्ष स्वरूप धाकड़ और बिजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
ऑनलाइन और नकद सट्टेबाजी का खेल
यह भी पढ़ें |
Agra: युवती ने बीच सड़क उतारे कपड़े, बेशर्म लोग बनाते रहे वीडियो
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नकद और ऑनलाइन दोनों तरीकों से सट्टा चला रहे थे। सट्टेबाजों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोनों की जांच में कई अन्य लोगों के भी सट्टे में शामिल होने की जानकारी मिली है।
सट्टे के सुबूत नष्ट करने की कोशिश
एसीपी विनायक भोसले के अनुसार, आरोपी सट्टा पर्चियों का इस्तेमाल करते थे, जिन्हें मैच खत्म होने के बाद जला दिया जाता था। इसके अलावा, वे अपने मोबाइल फोन से डेटा भी डिलीट कर देते थे ताकि पुलिस तक कोई सबूत न पहुंचे।
कैफे से हुक्का बार भी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Agra: आगरा-हाथरस मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत
छापेमारी के दौरान पुलिस को कैफे में हुक्का बार संचालित होने के भी सबूत मिले हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से कैफे में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी गौतम धाकड़ कैफे संचालक है, जबकि हरस्वरूप धाकड़ और बिजेंद्र सिंह उसके साथ मिलकर सट्टेबाजी करवाते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।