आगरा: उमरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पॉलीथिन प्रयोग न करने का लिया संकल्प

उमरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार द्वारा 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में पॉलीथीन बैग को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करते हुए प्लास्टिक के कप, ग्लास व पॉलीथीन आदि का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया है।

Updated : 16 July 2018, 5:05 PM IST
google-preferred

आगरा: उमरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार द्वारा 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में पॉलीथीन बैग को प्रतिबंधित करने के फैसले का स्वागत करते हुए प्लास्टिक के कप, ग्लास व पॉलीथीन आदि का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया है। 

स्कूल के छात्र छात्राओं ने घर घर जाकर इस फैसले का पालन करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल प्रबंधक अज़हर उमरी ने पॉलीथीन उपयोग के दुष्परिणामों को बताते हुए बच्चों व शिक्षकों को प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करने के लिए संकल्प भी लिया। 

स्कूल जनसम्पर्क अधिकारी दानिश उमरी ने कहा कि स्कूल के बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने अभिभावकों के साथ ही घर के आस-पास रहने वाले लोगों को भी प्रतिबंधित पॉलीथीन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करे। 

Published : 
  • 16 July 2018, 5:05 PM IST