UP MLC Election: यूपी में अब विधान परिषद की 36 सीटों के लिये चुनावी सरगर्मियां तेज, MLC टिकट के लिये पार्टी ऑफिस में सपाइयों की भीड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। विधान सभा चुनाव के बाद राज्य में अब विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है। सपा कार्यालय में टिकट दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद चुनावी गहमा-गहमी जारी है। विधान सभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एमएलसी सीट और टिकट के संभावित दावेदारों की भारी भीड़ जुट रही है। हर कोई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर एमएलसी टिकट की गुहार और जुगाड़ में जुटा हुआ है।

बता दें कि कल यानि 15 मार्च से यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 अप्रैल को मतदान होगा। 17-18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: UP में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा ने भाजपा सरकार को घेरा

माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी भी कल 15 मार्च तक अपने एमएलसी प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है, क्योंकि 17-18 मार्च को होली की छुट्टी है। एमएलसी टिकट के संभावित उम्मीदवार पार्टी प्रमुखों से मिलकर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं। टिकट के लिये सपा पार्टी कार्यालय में सोमवार को संभावित उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी यूपी में 36 एमएलसी सीटों में से एक दर्जन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकती है। 2016 में हुए चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर सपा के उम्मीदवार जीते थे और तीन निर्दलियों के खाते में गए थे। सदन में सपा सदस्यों की संख्या में गिरने के कारण पार्टी इस बार 10-12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार सकती है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: तेल के बढ़े दामों को लेकर सपा महिला मोर्चा का कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन










संबंधित समाचार