महराजगंज: कसीनो में सबकुछ गंवाने के बाद नदी में कूदा युवक

नेपाल के कसीनो में अपना सबकुछ हारने के बाद एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। कसीनो में हारने के बाद युवक काफी आहत हो गया था और नदी में कूद पड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2019, 3:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नेपाल के कसीनो में सब कुछ गवा कर लौटे एक युवक ने नेपाल के बेलहिया थाना क्षेत्र के डांडा हेड के पुल से नदी में छलांग दी। उसे बचाने के लिए भारत और नेपाल की स्पेशल बचाव दल जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नहीं थम रहा बारिश का कहर, कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बन्द

जानकारी के अनुसार 31 साल का युवक पैदल ही पकलियहवा की तरफ से डांडापुल के पास पहुंचा। युवक ने वहां पहले से खड़े एक युवक को अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि मेरा सब कुछ कसीनो में लुट गया है, मैं जी कर क्या करूंगा, और अपना शर्ट निकाल कर नदी में छलांग दी। जब तक वहां खड़ा दूसरा युवक कुछ समझ पाता तब तक वो युवक डूबने लगा था।

यह भी पढ़ें: चौकिंये मत जनाब! ये तालाब नहीं जिला अस्पताल का प्रवेश द्वार है

 

बचाव दल

शोर मचाने पर नेपाल की स्पेशल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। इस युवक के डूबने की खबर जैसे ही भारतीय एसएसबी जवानों को हुई एसएसबी का बचाव दल भी पहुंच गया और सुबह 7 बजे से ही उसकी तलाश में भारत और नेपाल के बचाव दल जुटा हुआ है।

Published :