पति-पत्नी का विवाद बना जानलेवा, महिला ने फांसी लगाकर दी जान

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद के बाद महिला ने फांसी लगा ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2024, 6:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में महिला अपने कमरे की कुंडी से दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गयी। जानकारी के बाद परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल महाराजगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का नाम रंजना यादव पत्नी दीपलाल यादव बताया गया है।

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम सभा नौवाबारी के टोला नौनिया निवासी इन्नर यादव के तीन पुत्र हैं। इसमें बड़ा श्रीकांत यादव, मझला कैलाश यादव व छोटा दीपलाल यादव तीनों शादी-शुदा हैं। दीपलाल की शादी करीब 6 साल पहले घुघली थाना अंतर्गत जोगिया गांव निवासी रंजना से हुई थी।

संतान नहीं होने को लेकर होता था विवाद 

शादी के बाद 6 साल बीत जाने के बाद कोई संतान नहीं होने को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पति-पत्नी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ। इसके बाद रंजना ने अपने कमरे के कुंडी से दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।

परिजनों को घटना की जानकारी हुई, तो वे तत्काल निजी साधन से सदर अस्पताल महाराजगंज ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

घटना पर बोले कोतवाल

इस बाबत प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।