

गोरखपुर पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, कई निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनहित और प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत कुल आठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन तबादलों का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना, अपराध नियंत्रण को मजबूत करना और पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाना है।
तबादला सूची इस प्रकार है:
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इंस्पेक्टर प्रभु दयाल सिंह, जो अब तक प्रभारी रिट सेल के पद पर कार्यरत थे, को पीपीगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र सिंह को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है। तिवारीपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात पंकज गुप्ता को भी क्राइम ब्रांच भेजा गया है। उपनिरीक्षक गौरव कुमार वर्मा को गगहा थाने से स्थानांतरित कर तिवारीपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उपनिरीक्षक सुशील कुमार जो अब तक चौकी प्रभारी भटहट थे उन्हें गगहा थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे को हरपुर बुदहट से स्थानांतरित कर सहजनवा का नया एसएचओ बनाया गया है। उपनिरीक्षक विशाल उपाध्याय को सहजनवा से स्थानांतरित कर सर्विलांस सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मेडिकल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्रा को एसएचओ के पद पर पदोन्नत कर नई जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर पुलिस विभाग के अनुसार यह फेरबदल पूरी तरह से प्रशासनिक है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर और भी तबादले किए जा सकते हैं। ऐसे बदलावों से जिले में पुलिस व्यवस्था में सुधार होने और आम जनता को अधिक प्रभावी सुरक्षा और सहायता मिलने की उम्मीद है।
।