अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने उठाये ये बड़े कदम, बिल्डर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

एक 35 वर्षीय रियल एस्टेट बिल्डर को बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण करने के आरोप में महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (एमपीडीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: एक 35 वर्षीय रियल एस्टेट बिल्डर को बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण करने के आरोप में महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (एमपीडीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सलीम अली मकसूद उर्फ मंजूर खान पर शुक्रवार को इस सख्त अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: जहरीली हवा के बाद अब पानी भी हुआ प्रदूषित, पीने के पानी से जुड़ी ये रिपोर्ट कर रही सब बयां

पुलिस ने बताया कि इस अधिनियम के तहत उसे एक साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। खान पर शहर में बीएमसी के नियमों को नजरअंदाज करके बड़े पैमाने पर निर्माण करने का आरोप है। चुना भट्टी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन पगारे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को एमपीडीए आदेश पारित होने के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया और ठाणे जेल भेज दिया गया है। (भाषा)










संबंधित समाचार