बरेली में अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे का शव नाले में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली में अभिनेत्री सपना सिंह का बेटा सागर बरेली में अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता था। रविवार को उसका शव नाले में पड़ा मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरेली: कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता था। सोमवार शाम को उसका शव अधलखिया गांव के समीप नाले से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद सागर की मां सपना सिंह मुंबई से बरेली पहुंच गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 14 वर्षीय सागर गंगवार शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था। पुलिस ने दोस्त अनुज समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अनुज ने बताया है कि उन लोगों ने साथ में ड्रग्स ली थी। सागर को ओवरडोज हो गई और वह गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: साइंटिस्ट की पत्नी की हत्या में बड़ा खुलासा, पूत की करतूत से हर कोई दंग
नशे में साथी छोड़कर चले आए सागर को
अनुज के मुताबिक सागर की हालत देखकर वह और उसका दोस्त घबरा गए। उन्होंने अनुज को सड़क से हटाकर खेतों में डाल दिया और घर चले गए। पुलिस को शव मिला तो नाक से खून आ रहा था। अब परिवार कह रहा है कि शव पर कटे के निशान है, उसकी हत्या की गई है। परिवार दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ा है। शव भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूला में सागर की ननिहाल में रखा है। वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Raebareli: अधेड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली