विपक्ष की बारात का दूल्हे को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के नेतृत्व के लिए कांग्रेस को ही सबसे प्रासंगिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्ष की बारात का दूल्हा तो कांग्रेस का नेता ही होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बरेली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के नेतृत्व के लिए कांग्रेस को ही सबसे प्रासंगिक करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्ष की बारात का दूल्हा तो कांग्रेस का नेता ही होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक धार्मिक कार्यक्रम में यहां भाग लेने आये आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बातचीत में पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उठे सवालों के जवाब में कहा कि ''विपक्ष की बारात का दूल्हा तो कांग्रेस का नेता ही होगा, अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है तो विपक्ष को कांग्रेस का साथ देना होगा, तभी हम 2024 में डटकर मुकाबला कर पाएंगे।''

उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस के पास अपना दृष्टिकोण है, बड़ी टीम है, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। राहुल गांधी काबिल नेता हैं और सभी क्षेत्रीय दलों को राहुल गांधी के साथ आना होगा, कांग्रेस पार्टी के झंडे के नीचे काम करना होगा, तभी उनको भाजपा से मुक्ति मिल सकती है अन्यथा भाजपा को हराने का किसी भी पार्टी में दम नहीं है।''










संबंधित समाचार