कोटद्वार: ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल, दोनों पैर कटे

कोटद्वार में मंगलवार शाम कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2025, 8:58 PM IST
google-preferred

कोटद्वार: मंगलवार शाम कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक जीआरपी कोटद्वार ने बताया कि दुर्घटना कोटद्वार रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई। ट्रेन चालक ने अचानक पटरी पर युवक को देख ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ चुका था। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 18 March 2025, 8:58 PM IST

Advertisement
Advertisement