कोटद्वार: ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल, दोनों पैर कटे
कोटद्वार में मंगलवार शाम कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोटद्वार: मंगलवार शाम कोटद्वार से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में पैसेंजर ट्रेन के सामने आई महिला, जानिये क्या हुआ आगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक जीआरपी कोटद्वार ने बताया कि दुर्घटना कोटद्वार रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई। ट्रेन चालक ने अचानक पटरी पर युवक को देख ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ चुका था। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से कोटद्वार अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में कैसे फैली अफवाह? पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्रियों की मौत, जानिये रेलवे का बयान
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।