

महराजगंज जनपद में एक युवक ने चाकू से गोदकर अपने सगे भाई की हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के महंत अवैधनाथ नगर में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू गोदकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीती रात महंत अवैधनाथ नगर में दो भाई एक ही कमरे में सोए हुए थे। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई, जिसके बाद छोटे भाई किसन मद्धेशिया ने अपने बड़े भाई संदीप मद्धेशिया पुत्र गोविन्द को चाकू मार दिया।
जिसमें संदिप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल अवस्था में संदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
मंगलवार की सुबह संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।