Crime in Barabanki: ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर युवक ने किया ये काम, पुलिस भी हैरान

बाराबंकी जनपद में एक युवक ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हर गया। उसके बाद मामले को दबाने के लिए उसने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2025, 8:18 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद में एक युवक ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हर गया। उसके बाद मामले को दबाने के लिए उसने पुलिस को लूट की सूचना दे दी।

पूरे मामले की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो पता चला कि युवक ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हार गया था। और उसके बाद उसने लूट की झूठी सूचना दर्ज कराई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला बड्डूपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर सीतापुर जनपद के महमूदाबाद के रहने वाले सुधीर कुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल जोकि हितैची बैंक एजेंट भी है।

बड्डूपुर पुलिस को सूचना दी की वह अपनी मोटरसाइकिल से कस्बा बड्डूपुर स्थित हितेची एटीएम में 3 लाख 54 हजार रुपए जमा करने जा रहा था। वही बड्डूपुर क्षेत्र में महमूदाबाद लखनऊ मार्ग पर टिकरा गांव के पास बिना नंबर की एक अपाचे मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात युवको ने उसे रोक कर उससे रुपए लूट कर फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस पीड़ित के साथ पूरे मामले की छानबीन में लग गई। गहन छानबीन के बाद पता चला कि सुधीर कुमार वर्मा ऑनलाइन गेम खेलता है और ऑनलाइन गेम में वह 3 लाख 54 हजार रुपए हार गया और बचने के लिए उसने पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

Published :