

चेन्नई से भटककर एक महिला कोल्हुई आ गई है पुलिस पूछताछ कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: कोल्हुई कस्बे के सोनारी गली के बगीचे में एक महिला जिसका नाम दिव्या है चेन्नई से भटककर आ गई है। महिला के पास से टैबलेट समेत कई बैग भी मिले है। जब इस महिला की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ ने जब लोगों से पूछा तो पता चला कि ये महिला बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे आई है। महिला भूखी थी जिसको लोगों ने खाना खिलाया और महिला वही बगीचे में रुक गई। सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस भी मौके पर पहुंची और गहनता से उसकी आईडी जांचकर पूछताछ किया गया तो पता चला कि महिला चेन्नई की है वह यहां से मुंबई जाना चाह रही है।
इस मामले में एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचा, महिला भटककर चेन्नई से आ गई थी, उसकी आईडी चेक किया गया, गहनता से पूछताछ किया गया, जहां वो जाने के लिए बोली उसको सुरक्षित भेजवाया गया है।