महराजगंज में भीषण हादसा, NCC Exam देने जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत, भाई घायल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में NCC की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

उत्सव निषाद फ़ाइल फोटो)
उत्सव निषाद फ़ाइल फोटो)


महराजगंज: जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसेके दौरान एनसीसी की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चौक थाना क्षेत्र के दरहटा गांव के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक और पिकअप की टक्कर में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj Road Accident: हादसे में मृत छात्राएं थी होनहार, देखिये क्या बोले पीड़ित परिजन और ग्रामीण

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के कोहड़वल निवासी शिक्षक प्रेमकिशन निषाद का बेटा उत्सव निषाद अपने चचेरे भाई प्रशांत को बाइक से लेकर महराजगंज में आयोजित एनसीसी की परीक्षा में सम्मिलित कराने जा रहा था। जब वे दरहटा गांव के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित पिकअप से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

इस भीषण हादसे में उत्सव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रशांत को अस्पताल भेजा। वहीं, उत्सव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।










संबंधित समाचार