महराजगंज में दिलचस्प मामला, टेंडर खुलने से पहले ही सड़क बनकर तैयार, जानिये कैसे?

महराजंगज के बृजमनगंज नगर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य अब विवादों में आ गया है। टेंडर खुलने से पहले सड़क बनकर तैयार हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज नगर पंचायत के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकांश कार्य मनमाने ढंग से कराए जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहे कार्यों व कार्य कराने के लिए निकाले जा रहे ई-टेंडरिंग से देखा जा सकता है।

नगर पंचायत के वार्ड नं 12 शहीद स्मारक नगर में राजन मास्टर के घर से नहर पुल तक लगभग 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण करा लिया गया है। बावजूद इसके इसका टेंडर अभी ई- टेंडरिंग के माध्यम से 11 जनवरी को खुलना है, जो कि टेंडर के पोर्टल पर दिखाई दे रहा है।

इसी प्रकार दूसरा कार्य वार्ड नं दो बाल्मीकि नगर के खानपुर अपोलो अस्पताल से पशु चिकित्सालय तक इसकी भी लंबाई लगभग 100 मीटर सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दिनों सड़क की लागत लगभग 30 लाख बताई जा रही है। बावजूद इसके इसकी भी टेंडरिंग ई-टेंडर के माध्यम से 11 जनवरी को होना है।

इसके संबंध में अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने हुए कार्य से  अनभिज्ञता जाहिर कर पल्ला झाड़ लिया। साथ ही मामले को दिखवाने की बात कही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक जिम्मेदार इस मामले का संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करते है।