फतेहपुर: दिल्ली-हावड़ा हाईवे पर फर्राटा भरते पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग
फतेहपुर जिले के चौडगरा क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा हाईवे पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे पेट्रोल टैंकर के केबिन में भीषण आग लग गई। यह हादसा गुप्ता होटल के पास हुआ, जिसमें पेट्रोल टैंकर का केबिन धू-धूकर जलने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर: जिले के चौडगरा क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा हाईवे पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे पेट्रोल टैंकर के केबिन में भीषण आग लग गई। यह हादसा गुप्ता होटल के पास हुआ, जिसमें पेट्रोल टैंकर का केबिन धू-धूकर जलने लगा। चालक और खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग तेजी से फैलती गई और दूर तक काला धुआं छा गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: LIC संगोष्ठी में उत्कृष्ट अभिकर्ताओं का हुआ सम्मान, बीमा व्यवसाय को बढ़ाने पर जोर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। रूट पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर यातायात को नियंत्रित किया। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार
दमकल विभाग की टीम काफी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि बताया जा रहा है कि टैंकर के केबिन में किसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, जिसके बाद चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।