

थाना जगतपुर क्षेत्र में दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गए जिसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए
रायबरेली: जगतपुर थाना क्षेत्र में रायबरेली प्रयागराज हाईवे पर दो कारों के बीच एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में जहां एक गाड़ी चालक की मौत हुई है कारों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दे कि आज मंगलवार को जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवाबगंज के पास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर दो कारों की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम विश्वजीत यादव पुत्र अमर प्रताप यादव निवासी करण पुर प्रतापगढ़ का है। वही दोनों कारों में सवार 6 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त हुई दोनों कारों को हाईवे से बाहर करवाया जिस। कारों की दुर्दशा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है यह कितना भीषण सड़क हादसा है और गाड़ियों की रफ्तार कितनी ज्यादा थी। लेकिन इस घटना के बाद भी अभी तक NHAI के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।
इस घटना पर जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि एक चालक की मौत हो गई है जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, यहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।
No related posts found.