

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवती का फाँसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार को गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया गांव की रहने वाली एक युवती ने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अभी पता नही लग सका। घटना से परिजनों में मातम छा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काजल पुत्री जागेश्वरी उम्र लगभग 19 वर्ष ने अपने घर में छत पर लगे कुंडे से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने उसे फंदे से उतारा। पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि घटना के समय वह सभी धान पीटने खेतों पर गए थे। जब वापस लौटे तो उन्होंने बेटी का शव फंदे से लटकता देखा।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।