राहुल गांधी से मिलने संसद भवन पहुंचा किसानों का प्रतिनिधिमंडल, रोका गया गेट पर
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट के अगले दिन बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन वे अंदर नहीं आने दिए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट के अगले दिन बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन वे अंदर नहीं आने दिए गए। उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इस बाबत काफी गरमागरमी होती देखी गई। राहुल ने आरोप लगाया कि किसान नेताओं को संसद परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए इनवाइट किया था, लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) अनुमति नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वे किसान हैं। शायद यही वजह है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, मोदी सरकार ने किसानों का भरोसा खो दिया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाद में कहा गया कि राहुल उनसे मिलने के लिए रेल भवन गोल चक्कर जा रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद उन्हें एंट्री मिल गई। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात सुबह करीब 11 बजे संसद भवन में होनी थी। माना जा रहा था कि किसान नेता राहुल गांधी से अपनी पिछली चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने के लिए कहने वाले थे।
वैसे इस बीच बता दें कि किसानों ने एक बैठक में फैसला लिया है कि वे 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे साथ ही वे नए आपराधिक कानूनों का भी विरोध करने के लिए इसकी प्रतियां जलाएंगे।