गोरखपुर में एक अपराधी दुराचारी घोषित, खुली हिस्ट्रीशीट, जानिए पूरा कला चिट्ठा

डीएन संवाददाता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने एक अपराधी को दुराचारी घोषित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर


गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बेलघाट के एक अपराधी को दुराचारी घोषित करते हुए उसके आपराधिक इतिहास के अनुरूप "अ" प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।

अपराधी का नाम मानवेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश चन्द निवासी सोपाई थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर है। इसका एक बेहद लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराधी मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को देवरिया न्यायालय के कोर्ट नंबर-17 में सरेंडर कर दिया था।

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 32/10 धारा 307 भादवि व 7 सी0एल0ए एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 324/12 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 20/13 धारा 110G सी0आर0पी0सी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

यह भी पढ़ें | Cyber Crime in Gorakhpur: महिला ने युवक को फंसाया अपने जाल में, एक लिंक देकर लूटे लाखों, जानिये पूरा मामला

मु0अ0सं0 141/13 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 61/14 धारा 110G सी0आर0पी0सी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 48/15 धारा 31A सी0एल0ए एक्ट व 147,148,201,302, भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 235/18 धारा 147,148,201,302,120बी भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 255/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 256/18 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद

मु0अ0सं0 233/19 धारा 147,323,427,506,504 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 63/21 धारा 323,325,506,504 भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 515/22 धारा 147,323,506,504 भादवि थाना गीडा जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 260/23 धारा 316ए भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर

मु0अ0सं0 52/25 धारा 103(1),3(5) भा0न्या0सं0 थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर










संबंधित समाचार