Bihar News: दुबई में बैठे पति ने बिहार में रह रही पत्नी संग किया ये घिनौना काम

बिहार के आरा से एक तीन तलाक गजब का मामला सामने आया है। महिला रोते रोते पुलिस थाने पहुंची। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए क्या है पूरा मामला।

Updated : 14 January 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

आरा: बिहार के आरा जिला से तीन तलाक का मामला सामने आ रहा है। जहां महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने दुबई से तीन तलाक भेजा है। पीड़िता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। 

दुबई पत्नी को भेजा तीन तलाक

बिहार के आरा भोजपुर से एक अजीब मामला सामने आ रहा है। जहां एक विवाहिता ने पति द्वारा दुबई से तलाक भेजने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।

पूरा मामला भोजपुर जिले के बिहिया थाना के बगही गांव से जुड़ा है। पीड़िता ने बिहिया थाना में FIR दर्ज करवाई है। वहीं अब इस मामले में महिला के ससुर ने भी FIR दर्ज करवाई है।

पीड़िता ने दर्ज करवाई FIR

वहीं महिला ने प्रताड़ना एवं मारपीट को लेकर बिहिया थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी कराई है। प्रताड़ना में पति अब्दुल कादीर, सास संजीदा खातून, ससुर मोहम्मद युनूस, देवर मोहम्मद वकार, मोहम्मद शहाब, ननदोई मोहम्मद आलिम एवं ननद नाजिया खातून समेत आठ को आरोपित किया गया है। इधर, पीड़िता ने एसपी समेत अन्य अफसरों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। रोहतास जिले नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव निवासी मों मैनुद्दीन की 24 वर्षीय पुत्री नेहा खातून की शादी 14 मार्च 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी मो. युनूस के पुत्र अब्दुल कादिर से हुई थी। पीड़िता नेहा का एक भाई दारोगा मोहम्मद दिलशाद है, जो पटना में कार्यरत है।

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित 

विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज में कम पैसे मिलने के कारण उसके पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे। पति और ससुराल वालों का कहना था कि तुम्हारे घर वालों ने पांच लाख रुपया कम दिया है। अपने मायके से पांच लाख रुपया और मांगों, इसी बात को लेकर शादी के बाद से ही मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। मारपीट करते थे। जिसके बाद उसके पति को ससुराल वालों ने दुबई भेज दिया। इधर, दुबई में रह रहे पति द्वारा वाट्सएप पर लिखा गया कि मैं तुम्हें तलाक देता हूं और तलाक, तलाक, तलाक लिखकर वाट्सएप पर मैसेज भेज दिया गया। पीड़िता नेहा की एक दस महीना का शिफान बेटा है।
 

Published : 
  • 14 January 2025, 8:20 PM IST

Advertisement
Advertisement