ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का हुआ विमोचन

फतेहपुर जिले की ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के जीवन पर लिखी गई पुस्तक ‘यहां विकास का रंग गुलाबी है’ का विमोचन लखनऊ स्थित पंचायती राज निदेशालय में किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले की ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के जीवन पर लिखी गई पुस्तक 'यहां विकास का रंग गुलाबी है' का विमोचन लखनऊ स्थित पंचायती राज निदेशालय में किया गया। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस पुस्तक का अनावरण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पुस्तक हेमलता पटेल के समाजसेवा, संघर्ष और ग्राम विकास कार्यों पर आधारित है। वे फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर गांव की ग्राम प्रधान हैं और उन्होंने महिला अधिकारों और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हेमलता पटेल जैसी महिलाओं के प्रयासों से ही ग्रामीण विकास संभव हो पाया है। उन्होंने बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म कर सभी को समान शिक्षा देने पर जोर दिया।

इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन इस्प्रेसनल भारत के सीईओ मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम निदेशक संजय कुमार सिंह और वरिष्ठ लेखिका रोहिणी रॉय भी मौजूद रहे। प्रदेशभर की महिला जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पुस्तक विमोचन के दौरान हेमलता पटेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के लोगों ने उनके कार्यों और इस पुस्तक के विमोचन की सराहना की।

Published : 
  • 19 March 2025, 7:08 PM IST

Advertisement
Advertisement