CWC Meeting: बैठक में कांग्रेस संगठन के चुनाव को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें कब होगा आंतरिक चुनाव

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य पदों के चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी संगठन का चुनाव करेगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसका ऐलान किया गया।

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य पदों के चुनाव 15 से 30 मई के बीच कराए जा सकते हैं। मई महीने में ही देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और माना जा रहा है कि इन चुनावों के खत्म होने के बाद कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे।

आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। कांग्रेस पार्टी की ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाल रही हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने संवेदनहीनता और अहंकार की सभी हदें पार कर दी हैं। किसान आंदोलन को लेकर सोनिया ने कहा कि इन कानूनों को सरकार ने जल्दबाजी में पास कर दिया।










संबंधित समाचार