गाजा में प्रदर्शन के दौरान 96 फिलिस्तीनी घायल

पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प के दौरान कम के कम 96 फिलिस्तानी प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

Updated : 2 November 2019, 10:47 AM IST
google-preferred

गाजा: पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प के दौरान कम के कम 96 फिलिस्तानी प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः फिलीपींस में भूकंप में तीन लोगों की मौत,आठ घायल 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी गाजा पट्टी में 96 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। इसमें से 57 प्रदर्शनकारी इजरायली सैनिकों की गोली लगने से घायल हुए हैं।

गाजा पट्टी में शुक्रवार को इजरायल के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हजारों फिलिस्तानियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंः International: स्टीफन बेगुन होंगे अमेरिका के अगले उप विदेश मंत्री

उल्लेखनीय है कि इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनियों ने पिछले वर्ष ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ नाम से शुरू हुए इजरायल के खिलाफ सप्ताहिक प्रदर्शन शुरू किया था। यह प्रदर्शन उसी का हिस्सा था।(वार्ता)