

फिलीपींस के दक्षिणी मिनदानो द्वीप में गुरुवार को आए भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
मनीला: फिलीपींस के दक्षिणी मिनदानो द्वीप में गुरुवार को आए भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 आंकी गई है।
यह भी पढ़ें: सीरिया और इराक में आईएस के 14 हजार लड़ाके सक्रिय
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 11 मिनट पर आया। इसका केन्द्र मनीला शहर के नजदीक 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। (वार्ता)