International: न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी फटने से बढ़ी मौतों की संख्या
न्यूजीलैंड में पर्यटकों के बेहद लोकप्रिय व्हाइट द्वीप पर सोमवार को ज्वालामुखी फटने से घायल 55 लोगों में से 25 की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ज्वालामुखी फटने की इस भीषण घटना में छह लोगाें की मौत हो गयी है और आठ अन्य लापता हैं।