बृजमनगंज थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन, दो मामलों का निस्तारण

बृजमनगंज थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 8:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के साथ फरेंदा तहसीलदार अंकित अग्रवाल मौजूद रहे थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर कुल आठ प्रार्थना पत्र राजस्व एवं भूमि से संबंधित प्राप्त हुए थे जिसमें दो मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उजाला जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राजकुमार के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार के आदेश पर बृजमनगंज थाने की पुलिस लेखपाल के साथ पृथ्वीपालगढ में भूमि पैमाइश करने गयी थी जहां उजाला जायसवाल ने बताया कि हमारे पैतृक भूमि पर पड़ोसी द्वारा जीप खड़ा करके जबरजस्ती भूमि पर अपना अधिकार बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेखपाल ने लिखित रिपोर्ट लगाते हुए कहा कि पैमाइश में दूसरे पक्ष सत्यनरायण यादव अपने हिस्से की भूमि में मकान बनाकर रह रहे हैं। शेष भूमि उजाला जायसवाल का हैं। वहीं उजाला जायसवाल का कहना है कि दूसरा पक्ष किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं दो-दो बार भूमि का पैमाइश कराया गया है।

इस मामले में दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाया। तहसीलदार द्वारा दो मामले का मौके पर निस्तारण किया तथा। छ: प्रार्थना पत्र को देखते हुए संबंधित लेखपाल को मौके पर जाकर जांच हेतु दिशानिर्देश दिया गया है।