UP News: सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में 5 ठग गिरफ्तार किये गये हैं। ये सभी सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


मैनपुरी: जिले में धोखाधड़ी करने वाले पांच साइबर ठगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। ये ठग सरकारी योजना (Government Scheme) के तहत लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे।

डाइनामाइट न्यूज संवादादाता के मुताबिक मैनपुरी पुलिस (Mainpuri Police) को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी सरकारी योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगी किया करते थे।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लाइसेंसी पिस्टल लेकर दौड़ाने वाला आरोपी बबलू पांडेय गिरफ्तार

क्या-क्या हुआ बरामद?

पुलिस ने आरोपियों के पास से 117000 रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और एक बायोमेट्रिक मशीन (Biometric Machine) की बरामदगी की है। गिरफ्तार आरोपियों पर दर्जन भर से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। इस पूरे मामले का खुलासा थाना साइबर क्राइम मैनपुरी पुलिस ने किया।

यह भी पढ़ें | Crime in Mainpuri: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, उपचारी जारी










संबंधित समाचार