Panchkula News: दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत

हरियाणा के पंचकूला में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2024, 8:00 AM IST
google-preferred

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला (Panchkula) जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों का परिवार 14 साल से यहां पर ईंट के भट्टे पर काम करता था। बीते बुधवार को यहां पर दीवार (Wall) गई और दबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस (Police) इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पंचकूला के रायपुर रानी (Raipur Rani) के गांव जासपुर-ककराली (Jaspur Kakrali) के नजदीक स्थित एक ईंट भट्टा की दीवार बीते बुधवार को गिर गई। घटना के दौरान तीन बच्चे मलबे में दब गए (Three children buried under debris)। आनन-फानन में तीनों बच्चों को रायपुर रानी के अस्पताल लाया गया है।

कुल 4 बच्चे दबे थे (A total of 4 children were buried)
बच्चों के परिजनों ने बताया है कि बच्चे शेड (Shade) के नीचे खेल रहे थे। अचानक से भट्टे की दीवार गिर गई। इस हादसे (Accident) में कुल 4 बच्चे दब गए थे। इनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई और एक को हल्की चोट आई है। मृतक बच्चों की पहचान रफिया (7) पुत्री मोहशाद, जिशान (Jishan) (4) पुत्र नबाब, ईशान (Ishan) (2) पुत्र नबाब के रूप में हुई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर गौरव प्रजापति (Gaurav Prajapati) ने बताया कि जब बच्चों को अस्पताल लेकर आए थे तो दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक की मौत प्राथमिक उपचार के दौरान हो गई। मौते के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के शवों को रायपुर रानी के अस्पताल (Raipur Rani Hospital) की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई हैं। इस सारे मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच-पड़ताल की जा रही है। यह हादसा किसकी लापरवाही के कारण यह भी जांच का विषय है।