थाईलैंड में सिरफि‍रे सैनिक ने लोगों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, कई लोगों को बनाया बंधक

डीएन ब्यूरो

थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री एंटिन चर्नविरकुल ने कहा कि उत्तर पूर्वी शहर नाखोन रचासीमा में हुयी गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है।

सिरफि‍रे सैनिक ने लोगों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां (फाइल फोटो)
सिरफि‍रे सैनिक ने लोगों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां (फाइल फोटो)


बैंकॉक: थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री एंटिन चर्नविरकुल ने शनिवार को कहा कि उत्तर पूर्वी शहर नाखोन रचासीमा में हुयी गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। थाई चैनल ने चर्नविरकुल के बयान के हवाले से बताया कि तीन और लोगों की अस्पताल में मौत होने से इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है।

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात ईरान को लेकर

इससे पहले दिन में सेना के एक जवान जैकरपैंथ थोमा (32) ने नाखोन रचासीमा शहर में सैन्य अड्डे, बौद्ध मंदिर और शॉपिंग मॉल में बंधक बनाकर लोगों के समूह पर गोलीबारी की। जिससे 17 लोगों की मौत हो गयी। ब्रॉड पुलिस ने बताया कि थाई पुलिस ने मीडियों को बंधकों को मुक्त कराने के सीधे प्रसारण को रोकने काे कहा है। थाई कानून के अनुसार बिना अनुमति के पुलिस और सैन्य अभियानों के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंधित हैं।










संबंधित समाचार