18th Lok Sabha Session: नीट विवाद के बीच शुरू हुए संसद के पहले सत्र की खास बातें, सदन में हंगामे के आसार

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्री शपथ ले चुंके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 June 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दो दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री बतौर सांसद पद की शपथ ग्रहण कर चुके हैं। शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीएम मोदी की तीसरी पारी वाली सरकार के कार्यकाल का पहला सत्र गहमागहमी के बीच शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ग्रहण कर ली है। 

संसद के पहले सत्र की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि ने सांसदों को शपथ दिलाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सबसे पहले

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद पद की शपथ ग्रहण कर ली है।

Published : 
  • 24 June 2024, 12:47 PM IST

Related News

No related posts found.