हिंदी
महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है। टूर्नामेंट के इतिहास में कई बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस रिपोर्ट में उन 5 खिलाड़ियों पर नज़र डाली गई है, जिन्होंने WPL में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं और अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ भूमिका निभाई है।


महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज़ 9 जनवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। अब तक खेले गए WPL सीज़न में मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि RCB एक बार चैंपियन बन चुकी है। इस रिपोर्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। (Img: Internet)



चौथे नंबर पर भारत की युवा स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा हैं। उन्होंने 27 मैचों में 865 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 162.59 रहा है। शेफाली ने 6 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखती है। पावरप्ले में तेज़ रन बनाना उनकी सबसे बड़ी ताकत है। (Img: Internet)



इस सूची में पहले स्थान पर मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट हैं। उन्होंने 29 मैचों में कुल 1027 रन बनाए हैं और उनका औसत 46.68 का रहा है। साइवर-ब्रंट ने अब तक WPL में 8 अर्धशतक लगाए हैं। दबाव में रन बनाना और टीम को जीत तक पहुंचाना उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है, जिसकी वजह से वह मुंबई इंडियंस की सबसे अहम खिलाड़ी मानी जाती हैं। (Img: Internet)



तीसरे स्थान पर पूर्व दिल्ली कैपिटल्स कप्तान मेग लैनिंग हैं। उन्होंने 27 मैचों में 952 रन बनाए हैं और उनका औसत 39.66 का रहा है। लैनिंग ने अब तक 9 अर्धशतक लगाए हैं। ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत देना उनका सबसे बड़ा योगदान रहा है, जिससे उनकी टीमों को कई बार फायदा मिला है। (Img: Internet)



पांचवें स्थान पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। उन्होंने 27 मैचों में 851 रन बनाए हैं और उनका औसत 40.52 का रहा है। हरमनप्रीत ने 8 अर्धशतक जड़े हैं और वह मैच फिनिश करने में माहिर मानी जाती हैं। कप्तान के तौर पर उनका अनुभव और संयम टीम के लिए बेहद अहम साबित हुआ है। (Img: Internet)



दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अनुभवी ऑलराउंडर एलिसे पेरी हैं। उन्होंने 25 मैचों में 972 रन बनाए हैं और उनका औसत 64.80 का शानदार रहा है। पेरी ने भी WPL में 8 अर्धशतक लगाए हैं। मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहकर पारी संभालना उनकी पहचान है और वह RCB की बल्लेबाज़ी की रीढ़ साबित हुई हैं। (Img: Internet)
