इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, मोबाइल रिचार्ज से भी सस्ते दाम में मिल रहे विश्व कप के टिकट

ICC ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। इस बार टिकटें रिकॉर्ड कम कीमत यानी सिर्फ 100 रुपये से शुरू हो रही हैं। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 5 September 2025, 5:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार, 4 सितंबर से महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। इस बार का महिला विश्व कप ICC का सबसे सस्ता वैश्विक आयोजन बन गया है, क्योंकि टिकटों की कीमतें 100 रुपये (लगभग 1.14 अमेरिकी डॉलर) से शुरू हो रही हैं। यह कीमत किसी भी ICC ग्लोबल टूर्नामेंट के टिकटों की अब तक की सबसे कम है। 4 सितंबर से शुरू हुई प्री-सेल चार दिनों तक जारी रहेगी, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को कम कीमत पर मैच देखने का मौका मिलेगा।

महिला विश्व कप 2022 से सस्ती टिकटें

पिछले महिला विश्व कप 2022 का आयोजन न्यूजीलैंड में हुआ था, जिसमें टिकट की कीमतें इस बार की तुलना में काफी अधिक थीं। उस समय बच्चों के लिए टिकट की कीमत 7 न्यूज़ीलैंड डॉलर (लगभग 350 रुपये) और वयस्कों के लिए सबसे कम टिकट 17 न्यूज़ीलैंड डॉलर (लगभग 850 रुपये) थी। यह मौजूदा विश्व कप के टिकटों से लगभग आठ गुना अधिक था।

महिला वनडे विश्व कप 2025 (Img: Internet)

इस बार भारत और श्रीलंका सह-मेजबान हैं, और महिला विश्व कप का उद्घाटन मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। आईसीसी ने मैचों के टिकटों की बिक्री विश्व कप से लगभग चार हफ्ते पहले शुरू कर दी है।

महिला विश्व कप 2025 की टीमें

महिला क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। टूर्नामेंट में सभी टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी, जहां प्रत्येक टीम अन्य सात टीमों से मुकाबला करेगी। अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा।

पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। यदि टीम फाइनल में पहुँचती है, तो फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा, अन्यथा फाइनल भारत में आयोजित किया जाएगा।

कितनी है पुरस्कार राशि?

ICC ने महिला विश्व कप के लिए 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा की है, जो 2022 संस्करण की 3.5 मिलियन डॉलर की राशि से चार गुना अधिक है। इस पुरस्कार राशि में वृद्धि से महिला क्रिकेट को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और यह खेल की लोकप्रियता को बढ़ाने में मदद करेगा।

Location :