अफरीदी की हीरोपंती का होल्डर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, दूसरे T20 में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की हार की वजह बने और जेसन होल्डर वेस्टइंडीज की जीत की वजह।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 August 2025, 11:40 AM IST
google-preferred

New Delhi: वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार और वेस्टइंडीज की जीत में दो खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के हार के जिम्मेदार रहे गेंदबाज शाहीन अफरीदी और वेस्टइंडीज की जीत के हीरो ऑलराउंडर जेसन होल्डर रहे।

आखिरी ओवर तक चला मुकाबला

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए 134 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे। रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर क्रीज पर थे और जीत की उम्मीदें बनी हुई थीं। लेकिन शाहीन अफरीदी ने पहली तीन गेंदों में शेफर्ड का विकेट लेकर पाकिस्तान को मजबूती दी और सिर्फ दो रन दिए। इससे मैच का रुख पाकिस्तान की ओर झुकता दिखा।

आखिरी गेंद पर चूक

शाहीन ने चौथी गेंद पर एक रन दिया, जिससे वेस्टइंडीज को आखिरी दो गेंदों में 5 रन चाहिए थे। वे मैच जीतने वाले खिलाड़ी नजर आ रहे थे, लेकिन आखिरी गेंद पर शाहीन ने एक वाइड फेंक दी, जो निर्णायक साबित हुई। इस वाइड की वजह से वेस्टइंडीज को रन मिला और फिर होल्डर स्ट्राइक के पास आई। जेसन होल्डर ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी, जिससे पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

जेसन होल्डर की बेहतरीन पारी

जेसन होल्डर ने न केवल आखिरी गेंद पर चौका लगाया, बल्कि 10 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम की जीत दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान की कमर टूट गई। इस प्रदर्शन से उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अब उनके नाम 81 टी20आई विकेट हैं, जबकि ब्रावो ने 78 विकेट लिए थे।

सीरीज हुई बराबर

यह मैच अपने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद तक बेहद रोमांचक रहा। दर्शकों ने जमकर मैच का आनंद लिया और अंत में जेसन होल्डर की धमाकेदार पारी ने सबका दिल जीत लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज बराबर कर ली है और अब तीसरे और अंतिम मैच में दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए भिड़ेंगी।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 August 2025, 11:40 AM IST