WCL 2025: आज होगी भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर, युवी- डिविलियर्स होंगे आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलिकास्ट?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय टीम आज, 22 जुलाई को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। शुरुआत में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ तय था, लेकिन खिलाड़ियों की आपत्ति के चलते वह मुकाबला रद्द कर दिया गया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 July 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में आज 22 जुलाई को भारत अपना पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम आज अपना पहला मैच खेलने वाला है। हालांकि, इससे पहले टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन खिलाड़ियों की मां पर उस मुकाबले को रद्द कर दिया गया। ऐसे में अब टीम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से भिड़ने वाली है।

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, उसने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बॉल आउट में हराया था। अगर एबी डिविलियर्स एंड टीम आज भारत को हरा देती है, तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर आ जाएगी। वहीं, भारत आज अगर जीतती है तो उसका इस टूर्नामेंट में खाता खुलेगा।

WCL में आज 2 मैच

भारत चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के साथ, आज एक और मैच खेला जाना है। इससे पहले, आज इंग्लैंड चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मुकाबला होगा। यह मैच (इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज) शाम 5 बजे शुरू होगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम

भारत चैंपियंस: गुरकीरत सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, विनय कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, जैक्स रूडोल्फ, सारेल एर्वी, एल्बी मोर्कल, क्रिस मॉरिस, हेनरी डेविड्स, जेजे स्मट्स, जेपी डुमिनी, वेन पार्नेल, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वैन (विकेटकीपर), रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), आरोन फैंगिसो, डुआने ओलिवियर, हार्डस विलजोएन, इमरान ताहिर।

किस स्टेडियम में खेला जाएगा मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच मंगलवार, 22 जुलाई को नॉर्थम्प्टन (द काउंटी ग्राउंड) में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा?

मैच भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे शुरू होगा।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

स्टार स्पोर्ट्स 1

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी

सीधा प्रसारण किस चैनल पर होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच हुआ रद्द

जानकारी के लिए बता दें कि भारत का यह इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नहीं है। इससे पहले भारतीय टीम को 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को खेलने के साफ मना कर दिया था। जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 July 2025, 2:52 PM IST