

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। हार से बौखलाए पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने रनर-अप चेक फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रनर-अप चेक के साथ सलमान आगा
Dubai: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया है। इस जीत से बौखलाए पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने रनर-अप चेक लेकर सबके सामने जमीन पर फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वाकये ने टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच चल रहे तनाव को और भी बढ़ा दिया है।
एशिया कप में पाकिस्तान की टीम लगातार भारत से तीनों मुकाबले हार चुकी थी। फाइनल में भी हार का सामना करने के बाद सलमान आगा अपनी बौखलाहट छिपा नहीं पाए। रनर-अप चेक लेते समय उन्होंने उसे मंच पर ही जमीन पर फेंक दिया, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए और हूटिंग करने लगे।
सलमान आगा ने हार के बाद मीडिया से कहा, "यह हार अभी पचाना मुश्किल है। हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जबकि गेंदबाजी बेहतर थी। शायद इसी वजह से हम वह स्कोर नहीं बना पाए जो चाहिए था।"
इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ तीनों मुकाबले जीते बल्कि ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार करने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "विजेता टीम को याद रखा जाता है, ट्रॉफी को नहीं।"
When the game is done, only the champions will be remembered and not the picture of a 🏆 pic.twitter.com/0MbnoYABE3
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने पहले कभी नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी जाए। मेरे लिए मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ ही असली ट्रॉफी हैं।" बता दें कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया।
सूर्यकुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मैच खत्म होने के बाद सिर्फ चैम्पियंस को याद रखा जाता है, ट्रॉफी की तस्वीर को नहीं। हमने यह फैसला मैदान पर लिया, किसी ने हमसे कहा नहीं था।"
एशिया कप 2025 फाइनल: पाकिस्तान का पहला झटका, भारत की गेंदबाजी जारी
ट्रॉफी वितरण विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC की अगली बैठक में कड़ा विरोध दर्ज कराने का ऐलान किया है। BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि भारत ऐसी किसी भी व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो। सैकिया ने कहा, "नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं। हम नवंबर में ICC के सामने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे। ट्रॉफी वितरण का अधिकार विजेता टीम का है, न कि उस व्यक्ति का जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह ट्रॉफी और पदक अपने होटल ले जाने का अधिकार रखता है।"