

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ईडी ने 1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए 22 सितंबर को तलब किया है। यह मनी लॉन्ड्रिंग केस पहले ही सुरेश रैना, शिखर धवन, मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला जैसे बड़े नामों को घेर चुका है।
रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह (Img: Internet)
New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है। यह मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा हुआ है, जो भारत में सक्रिय है और करोड़ों की धोखाधड़ी व टैक्स चोरी के आरोपों का सामना कर रहा है।
ईडी अधिकारियों के अनुसार, रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ की जाएगी। फिलहाल उथप्पा एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और कमेंट्री पैनल से जुड़े कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं।
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है। उन्हें 22 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। @dir_ed @robbieuthappa #MoneyLaundering #CricketNews pic.twitter.com/Te8sJ7NW5z
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी तलब किया है। उन्हें 23 सितंबर को इस मामले में पेश होने के लिए कहा गया है।उनसे भी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मामले में पुछताछ की जाएगी।
ED ने रॉबिन उथप्पा के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को भी समन भेजा है। उन्हें 23 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।@dir_ed @YUVSTRONG12 #MoneyLaundering #cricketnews pic.twitter.com/AriiWumUvB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
रॉबिन उथप्पा इस मामले में ईडी द्वारा तलब किए गए तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले ईडी ने इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने सीधे तौर पर 1xBet से जुड़ी ब्रांडिंग या प्रचार अभियानों में भाग लिया था, जिनकी ईडी गहराई से जांच कर रही है।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि राजनीति और फिल्म जगत की हस्तियां भी ईडी की रडार पर हैं। 15 सितंबर को ईडी ने पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया। वहीं, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा भी 16 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए।
सूत्रों की मानें तो 1xBet की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला को भी ईडी ने समन भेजा है। हालांकि, अब तक उन्होंने ईडी के समक्ष पेशी नहीं दी है। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि ब्रांड प्रमोशन के बदले इन हस्तियों को कितना भुगतान हुआ और क्या यह पैसा अवैध स्रोतों से आया था।
1xBet खुद को एक विश्व स्तरीय सट्टेबाज बताता है, जो 18 वर्षों से सट्टेबाजी उद्योग में सक्रिय है। कंपनी का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर हज़ारों खेल आयोजनों पर दांव लगाया जा सकता है और इसकी सेवाएं 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। बावजूद इसके, भारत में इस प्लेटफॉर्म पर अवैध सट्टेबाजी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है।