

जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के लिए घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। जडेजा ने कुल 377 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है।
रवींद्र जडेजा (Img: BCCI-X)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में घरेलू मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। इस खास उपलब्धि के साथ जडेजा अब इस सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले, जिन्हे जंबो भी कहा जाता है, पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 204 पारियों में कुल 476 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 193 पारियों में 475 विकेट दर्ज हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा अब 377 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 199 पारियों में यह आंकड़ा बनाया है। वहीं, हरभजन सिंह के नाम 376 विकेट हैं, जो उन्होंने 199 पारियों में हासिल किए थे। कपिल देव इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 202 पारियों में 319 विकेट हैं।
There's the breakthrough! ☝️
Ravindra Jadeja breaks the big partnership as John Campbell walks back 👏
Wicket no. 3️⃣ for #TeamIndia
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/XyctWlAj8J
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
दिल्ली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को पहली पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 19 ओवर फेंकते हुए 46 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। दूसरी पारी में जडेजा ने एक विकेट लिया, जिससे उनकी कुल विकेट संख्या 377 हो गई। इस टेस्ट सीरीज में जडेजा उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अहमदाबाद में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 176 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाकर शानदार शतक लगाया। गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई और दूसरी पारी में 13 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।