England vs India Test: टेस्ट में करिश्माई पारी के बावजूद उठे कुछ सवाल, जानिए क्या बोले कुंबले
पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा की साहसी पारी की सराहना की लेकिन उनके कुछ फैसलों पर सवाल भी उठाए। कुंबले का मानना है कि भारत के जीत से चूकने का एक कारण जडेजा का शोएब बशीर के खिलाफ आक्रामक रुख न अपनाना था।