New Delhi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि वह भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भाग नहीं लेगा। इस फैसले की वजह भारतीय टीम का ग्रुप चरण और सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलने से इनकार करना है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद द्विपक्षीय खेल संबंधों पर अपनी राष्ट्रीय भावनाओं के आधार पर पाकिस्तान-लीजेंड्स से मुकाबले से मना कर दिया।
वर्चुअल बोर्ड बैठक में हुआ फैसला
मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में PCB बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वर्चुअल बैठक के बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भाग लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा है। इस फैसले को अंतिम माना जा रहा है और वापसी की कोई संभावना नहीं है।
🚨PAK PLAYERS BANNED FROM WCL🚨
– PCB has decided to ban Pakistani players from participating in the future editions of WCL!#WCL2025 pic.twitter.com/wWnDdc8w9i
— Rayham (@RayhamUnplugged) August 3, 2025
भारत को अंक देने से नाराज PCB
PCB ने भारतीय टीम को ग्रुप चरण में बिना खेले ही अंक दिलाए जाने के निर्णय का भी विरोध जताया। बोर्ड ने इसे “पाखंडी और पक्षपातपूर्ण” करार दिया। दो देशों की लीजेंड टीमों के बीच ग्रुप मुकाबला स्थगित हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच गया।
माफी की पेशकश को किया निरर्थक बताया
WCL ने मैच रद्द होने पर भावना आहत होने की वजह से माफी मांगी थी। लेकिन PCB ने इसे हास्यास्पद बताया। उनके अनुसार, यह कदाचित अनजाने में ‘राष्ट्रीय भावना’ को स्वीकार करना था और इससे अंतरराष्ट्रीय खेल समुदाय को गलत संदेश गया।
खेल भावना और निष्पक्षता के सिद्धांतों पर आंच
PCB ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अपनी टीम को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा जहाँ “पक्षपातपूर्ण राजनीति खेल भावना पर हावी हो रही हो और निष्पक्ष खेल एवं प्रशासन के मूल सिद्धांत कमजोर हो रहे हों।” बोर्ड ने इस पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए खेल और नैतिक मानदंडों की रक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता भी दोहराई।
भविष्य की प्रतियोगिताओं में दूरी बनाए जाने पर विचार
सूत्रों की माने तो WCL के भारतीय प्रमोटर पहले से ही भविष्य के टूर्नामेंटों से पाकिस्तानी टीम को बाहर रखने पर विचार कर रहे हैं। यह पहल PCB के इसी रुख और असहमति के बीच हुई है।
WCL में नहीं खेलेगा पाकिस्तान
PCB ने WCL में भविष्य की भागीदारी पर स्थायी प्रतिबंध की घोषणा कर दी है, आयोजकों पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है, और खेल मूल्य और नैतिकता की रक्षा के लिए अपने खिलाड़ियों को इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं से दूर रखने का संकल्प जताया है।

