Site icon Hindi Dynamite News

Durand Cup 2025: नामधारी एफसी ने भारतीय वायु सेना को दी करारी शिकस्त, जानें कैसे किया ये कमाल

134वें इंडियनऑयल डूरंड कप में नामधारी एफसी ने भारतीय वायु सेना को 4-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। क्लैडसन डासिल्वा, अमनदीप सिंह, धरमप्रीत सिंह और सेलेनथांग लोत्जेम के गोलों ने टीम को जीत दिलाई।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Durand Cup 2025: नामधारी एफसी ने भारतीय वायु सेना को दी करारी शिकस्त, जानें कैसे किया ये कमाल

New Delhi: कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए डूरंड कप 2025 के ग्रुप ए मैच में नामधारी एफसी ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। टीम ने भारतीय वायु सेना की टीम को करारी शिकस्त देकर 4-2 से जीत हासिल की। मुकाबले की शुरुआत काफी तेज थी। मैच के सातवें मिनट में एयरमेन के मिडफील्डर सैमुअल ने सौरव साधुखान के पास से आई गेंद को गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

डासिल्वा की पेनल्टी से नामधारी की वापसी

हालांकि, बढ़त ज्यादा देर नहीं टिकी। नामधारी ने लगातार हमले जारी रखे और 37वें मिनट में डिफेंडर लामिन मोरो पर अमन खान द्वारा किए गए फाउल के कारण टीम को पेनल्टी मिली। ब्राजीलियाई स्ट्राइकर क्लैडसन डासिल्वा ने यह मौका नहीं गंवाया और गेंद को गोलकीपर को छकाते हुए निचले दाएं कोने में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया।

हाफटाइम से पहले मिली बढ़त

पहले हाफ के अंतिम क्षणों में नामधारी एफसी ने बढ़त हासिल कर ली। जसकरनप्रीत सिंह के लंबे थ्रो-इन को अमनदीप सिंह ने भुनाया, और एयरफोर्स की डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर गेंद को गोल में बदलकर स्कोर 2-1 कर दिया। इस गोल के साथ नामधारी ने हाफटाइम तक मैच पर नियंत्रण कर लिया।

दूसरे हाफ में आक्रामक अंदाज बरकरार

दूसरे हाफ में भी नामधारी एफसी ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा। 60वें मिनट में जसकरनप्रीत सिंह ने एक और बेहतरीन क्रॉस बॉक्स में डाला, जिसे सब्सटीट्यूट धरमप्रीत सिंह ने शानदार अंदाज में गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया।

नामधारी की नहीं थमी रफ्तार

हालांकि, 73वें मिनट में मनबीर सिंह को एक लापरवाही भरे टैकल के चलते रेड कार्ड दिखाया गया और नामधारी एफसी 10 खिलाड़ियों के साथ रह गई। इसके बावजूद टीम का मनोबल नहीं टूटा। 74वें मिनट में डासिल्वा ने एयरफोर्स डिफेंस को भेदते हुए पास दिया, जिसे सब्सटीट्यूट सेलेनथांग लोत्जेम ने पास के पोस्ट पर शानदार अंदाज में गोल में बदलकर स्कोर 4-1 कर दिया।

एयरफोर्स की देर से वापसी की कोशिश नाकाम

78वें मिनट में एयरफोर्स के संकित ने एक असफल क्लीयरेंस के बाद मिली ढीली गेंद को बाएँ पैर के बाहरी हिस्से से गोल में डालकर स्कोर 4-2 किया। इसके बाद आकिब और संकित ने अंतर कम करने की कोशिश की, लेकिन लामिन मोरो और गुरशन सिंह के नेतृत्व में नामधारी की रक्षापंक्ति अडिग रही।

ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंची नामधारी एफसी

इस जीत के साथ नामधारी एफसी ने डूरंड कप में दो मैचों में छह अंक हासिल किए हैं और ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम अब 6 अगस्त को ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले क्वार्टर फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में है।

 

Exit mobile version