

दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में 50+ स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा।
मैथ्यू ब्रीट्जके (Img: Internet)
London: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 85 रन की दमदार पारी खेलते हुए लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अब तक किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव माना जाता था।
26 वर्षीय मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार पांच पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाए हों। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने चार पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। ब्रीट्जके ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए लगातार पांच पारियों में अर्धशतक या उससे अधिक रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं, ब्रीट्जके ने वनडे करियर की पहली पांच पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
उनके पहले पांच स्कोर इस प्रकार रहे:
मैथ्यू ब्रीट्जके (Img: Internet)
इन पांच पारियों में उन्होंने कुल 463 रन बनाए, जिससे उन्होंने नीदरलैंड्स के टॉम कूपर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपनी पहली पांच पारियों में 374 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस खास पारी में ब्रीट्जके ने 77 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।
मैथ्यू ब्रीट्जके के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें वनडे क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्याद रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गजों की सूची में शामिल कर दिया है। इस खास उपलब्धि में जोंटी रोड्स (2000-01), क्विंटन डी कॉक (2017 और 2019) और हेनरिक क्लासेन (2024-25) जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने लगातार पाँच पारियाँ खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है। ब्रीट्जके ने भी इस प्रतिष्ठित क्लब में अपनी जगह पक्की कर ली है।