IND vs SA 4th T20: लखनऊ फैंस के डूब जाएंगे पैसे? जान लें टिकट रीफंड का नियम

लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच कोहरा, धुंध और खराब AQI के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। स्टेडियम पहुंचे दर्शक निराश रहे, हालांकि BCCI नियमों के मुताबिक टिकट बुकिंग फीस काटकर बाकी राशि का रिफंड दिया जाएगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 December 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा T20 इंटरनेशनल मैच कोहरा, धुंध और खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के कारण रद्द कर दिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पूरी तरह दर्शकों से भरा हुआ था, जो रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। हालांकि, हालात इतने खराब थे कि टॉस तक नहीं हो सका और बिना एक भी गेंद फेंके मैच कैंसिल करने का फैसला लेना पड़ा। जिसके बाद अब सवाल ये है कि क्या फैंस को टिकट के पैसे वापस मिलेंगे?

टॉस से पहले ही टूटी फैंस की उम्मीदें

स्टेडियम पहुंचे हज़ारों फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक तक नहीं देख पाए। घंटों इंतज़ार के बाद जब मैच रद्द होने की घोषणा हुई, तो दर्शकों की निराशा साफ दिखाई दी। ठंड, कोहरे और स्मॉग के बीच फैंस को खाली हाथ लौटना पड़ा, जिससे टिकट रिफंड को लेकर सवाल खड़े हो गए।

कब और कैसे लिया गया मैच रद्द करने का फैसला

अंपायरों ने हालात का छह बार निरीक्षण किया। रात करीब 9:25 बजे, आखिरी निरीक्षण के बाद आधिकारिक तौर पर मैच रद्द करने की घोषणा की गई। उस वक्त दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में थीं। खराब विज़िबिलिटी और खिलाड़ियों की सेहत को देखते हुए अंपायरों ने खेल को असुरक्षित माना।

यह भी पढ़ें- लखनऊ टी20 में फॉग बना विलेन, क्या पहली बार कोहरे की वजह से रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच?

टिकट रिफंड के क्या हैं नियम?

मैच रद्द होने के बाद सबसे बड़ा सवाल टिकट रिफंड को लेकर उठा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के एक अधिकारी के अनुसार, कैंसिल हुए मैचों के लिए दर्शकों को पूरा रिफंड दिया जाता है। BCCI के नियमों के तहत, टिकट की बुकिंग फीस काटकर बाकी पूरी राशि दर्शकों को वापस की जाती है। इस मैच के लिए भी रिफंड प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और पैसे उसी माध्यम से लौटाए जाएंगे, जिससे टिकट खरीदे गए थे।

खराब AQI पर BCCI की योजना पर सवाल

खराब एयर क्वालिटी के चलते मैच रद्द होना भारतीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक माना जा रहा है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि दिसंबर के महीने में, जब उत्तर भारत में कोहरा और प्रदूषण आम बात है, तब लखनऊ जैसे शहर में मैच क्यों रखा गया। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि कई प्राइवेट AQI ऐप्स धूल और धुएं के बीच सही फर्क नहीं कर पाते। भारतीय शहरों में प्राकृतिक रूप से धूल ज्यादा होती है, जिसे विदेशी मॉडल सीधे प्रदूषण मान लेते हैं, जिससे AQI वास्तविकता से ज्यादा खराब दिखता है।

यह भी पढ़ें- 'स्निको' पर फिर मचा बवाल, एशेज में खड़े हुए कई सवाल! कैसे आउट होने से बच गया ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज?

राजनीति भी आई मैदान में

मैच रद्द होने के बाद राजनीति भी गरमा गई। समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की BJP सरकार पर निशाना साधा। SP प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि लखनऊ में मैच कोहरा नहीं, बल्कि स्मॉग की वजह से रद्द हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं है और शहर की हरियाली को नुकसान पहुंचा रही है।

अहमदाबाद पर टिकी निगाहें

लखनऊ में निराशा के बाद अब सभी की निगाहें अहमदाबाद में होने वाले आखिरी T20 मैच पर टिकी हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वहां मौसम साथ देगा और उन्हें पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 1:14 PM IST