रोहित-विराट नहीं…ये शख्स है इंडियन टेस्ट टीम के पतन का जिम्मेदार? यूं ही नहीं लगातार मिल रही हार!

टीम इंडिया का ग्राफ टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में काफी गिरता दिखाई दे रहा है। पहले ये माना जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन टीम के पतन की वजह हो सकता है, लेकिन अब उनके संन्यास लेने के बाद भी भारत के हालात में सुधार नहीं आया है। ऐसे में अब सवाल ये भी है कि किसकी वजह से टीम की ये हालत हो रही है?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 July 2025, 3:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 2 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि, एक में जीत तो एक मैच ड्रा कराने में कामयाबी हासिल हुई है। अब सीरीज में हार को टालने के लिए टीम इंडिया को आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

इससे पहले भारतीय टीम अपने घर में भी कीवियों ने मात मिली थी, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी। अब इंग्लैंड में भी औसत प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि टेस्ट मैचों में टीम का प्रदर्शन आखिर गिरता क्यों जा रहा है? अब तो टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं हैं, फिर ऐसा क्यों हो रहा है? इसका असली जिम्मेदार कौन है?

आलोचनाओं का शिकार हुए थे रो-को

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जब तक टेस्ट से संन्यास का ऐलान नहीं किया था, तब तक कई दिग्गजों ने बयान दिया था कि जो भी खिलाड़ी टेस्ट में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। ये इशारा खासकर कोहली और रोहित के तरफ था, क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब था।

रोहित और कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)

गंभीर की सोच- युवाओं को मिलेगा मौका

वहीं, गौतम गंभर ने भी पहले ही कहा था कि वह टीम इंडिया में ज्यादा मौके युवा खिलाड़ियों को देना चाहते हैं। जिससे उनकी रणनीति साफ हो गई थी कि वह सीनियर खिलाड़ियों की गलतियों को माफ नहीं करने वाले हैं। उनके इस रूख की वजह से उनकी काफी तारीफ भी हुई थी कि अब टीम और खेल में नया मोड़ आने वाला है।

टीम में नहीं मिल रही युवाओं को जगह

कई लोगों का मानना था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम में जगह घेर रखी है, जिसकी वजह से काबिलियत रखने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए ताकि दूसरों को टीम में मौका मिल सके।

गंभीर की वजह से रो-को ने लिया संन्यास?

जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा था गंभीर की वजह से इन दोनों दिग्गजों ने अचानक संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया था।

कोहली-रोहित के बाद भी हालत वैसे ही

कोहली और रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया, लेकिन इसका कुछ असर देखने नहीं मिला। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। लेकिन, अब सवाल ये भी उठ रहा है कि कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भी भारत की हालत ऐसी क्यों बनी हुई है? क्या अब गंभीर की कोचिंग में ही कोई कमी है?

रोहित और कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)

गंभीर की कोचिंग में भारत का हाल

जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा संभाला है, तब से टीम इंडिया को टेस्ट में जीत कम हार ज्यादा नसीब हुई है। उनका टेस्ट में रिपोर्ट कार्ड काफी खराब है। उनकी कोचिंग में भारत ने केवल बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। उसके बाद टीम को अपने घर में ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को तीन हार झेलनी पड़ी थी। जिसकी वजह से टीम सीरीज हार गई थी।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी हालत खराब

वहीं, अब हालात इंग्लैंड में भी कुछ ऐसे ही है। एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में खेले गए अब तक के चार मुकाबले में से भारत को दो में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक में जीत और एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।

गंभीर के टेस्ट कोचिंग के आंकड़े

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से केवल चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 8 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम का विनिंग प्रतिशत महज 30.76 ही है।

गौतम गंभीर (सोर्स- सोशल मीडिया)

टी20 और ODI रिपोर्ट कार्ड

इसके अलावा टी20 में गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 13 में जीत और दो में हार का सामना किया है। विनिंग प्रतिशत 90 का है। वहीं, वनडे में 11 में से 8 में जीत और 2 में हार झेली है। जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है। विनिंग प्रतिशत 72.72 रहा है।

कौन है पतन का जिम्मेदार?

ऐसे में इस टेस्ट के रिपोर्ट कार्ड को देखने के बाद रोहित-कोहली के फैंस का मानना है कि खामियां उनमें नहीं बल्कि गंभीर की कोचिंग में हो सकती है। इस रिपोर्ट कार्ड को देखने के बाद ये समझ जरूर आ रहा है कि गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया का टेस्ट में स्तर बढ़ने के बजाए गिर रहा है।

रोहित-कोहली और गंभीर (सोर्स- सोशल मीडिया)

हर फॉर्मेट में हो अलग कोच

कई दिग्गजों ने पहले सलाह दी थी कि भारत को अपने हर फॉर्मेट में एक अलग टीम रखनी चाहिए। जिसका कप्तान भी अलग हो। जिसके बाद अब मांग कोच को लेकर भी ऐसी ही होने लगी है। टेस्ट में गिरता स्तर देखने के बाद टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा है कि हर क्रिकेट फॉर्मेट में एक अलग कोच होना चाहिए।

BCCI की गिरेगी गाज!

जानकारी के लिए बता दें कि आज 31 जुलाई से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां और आखिरी टेस्ट में ओवल में खेल रही है। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम सीरीज को 2-2 से बराबर करने का प्रयास करेगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो गंभीर को एक बार फिर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। या ये भी कह सकते हैं कि उन पर बीसीसीआई की गाज भी गिर सकती है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 3:49 PM IST