

IND vs ENG 5th Test LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। यह मुकाबला निर्णायक होने वाला है, जिसमें दोनों ही टीम जीत दर्ज करने का प्रयास करने वाली हैं। ऐसे में मुकाबले से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें…
इंडिया बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट
लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट का पहला दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। जहां एक ओर इंग्लैंड की गेंदबाजी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को लगातार झटके दिए, वहीं दूसरी तरफ करुण नायर ने लंबे इंतजार के बाद शानदार वापसी करते हुए टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में बारिश लगातार खलल डाल रही हैं। लंच के बाद खेल शुरु हुआ लेकिन एक बार फिर बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। अब फिर से खेल शुरु हो गया हैं। टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसार पर 91 रन हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में बारिश लगातार खलल डाल रही हैं। लंच के बाद खेल शुरु हुआ लेकिन एक बार फिर बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। अब फिर से खेल शुरु हो गया हैं। टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसार पर 91 रन हैं।
भारत और इंग्लैंड के लंदन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट की शुरुआत टीम इंडिया के लिए खराब रही। दोनों ओपनर्स को खोने के बाद कप्तान गिल भी 21 रन बनाकर आउट हो गये।
लंदन में भारी बारिश की वजह से मुकाबला रोकना पड़ा और अब लंच के बाद खेल दोबार शुरु हो गया। भारत की इस मुकाबले में खराब शुरुआत हुई है। राहुल और यशस्वी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। गिल (21) और सुदर्शन (28) बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने दो विकेट पर 83 रन बना लिए हैं।
भारत को दूसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा है। वह 40 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई।
जायसवाल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन और केएल राहुल ने संभलकर खेलना शुरू कर दिया है। राहुल 14 रन और साई 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 1 विकेट पर 38 रन बनाए हैं।
मैच शुरू होते ही भारत का पहला विकेट गिर गया। यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। भारत की यह काफी खराब शुरुआत है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट शुरू हो गया है। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आ चुके हैं।
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में पांचों टॉस हारे हैं। यह भारतीय टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वीं टॉस हार है। वहीं, यह पांच टेस्ट मैचों में पहली बार है जब ओली पोप ने कप्तान के रूप में टॉस जीता है।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा ओर मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए गए हैं।
सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी शुरू होने के कारण पिच को ढक दिया गया है। वहीं, आउटफील्ड गीला होने के कारण ओवल में टॉस में देरी हो रही है।
बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट में नहीं खेलने वाले वाले हैं। वह इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह इंग्लैंड की कमान ओली पोप को सौंपी गई है।
भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं। ऐसे में संभावना है कि शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम में भी कई बदलाव देखने मिल सकते हैं।
New Delhi: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में आज 31 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया का प्रयास रहेगा कि वह इसे जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दें। हालांकि, इंग्लैंड टीम भी पूरे कोशिश में रहेगी कि वह लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले को जीतकर 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर सके। ऐसे में ये निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है और फैंस को इसमें काफी मजा आने वाला है।