Bangalore stampede: RCB पर मुसीबतों की बौछार…पहले कोर्ट ने दिया झटका, अब खिलाफ खड़ी हुई सरकार

आईपीएल 2025 में RCB की जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अब कर्नाटक सरकार ने इस हादसे के लिए RCB समेत कुछ अन्य संस्थाओं और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 July 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

New Delhi: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लंबे अरसे बाद IPL 2025 का खिताब अपने नाम किया, लेकिन उनकी इस जीत का जश्न मातम में बदलते हुए विवादों में घिर गया। जीत के बाद के जश्न में फैंस की मौत ने आरसीबी को ही इसका जिम्मेदार बना दिया है। बेंगलुरु में हुई भगदड़ को लेकर अब तक सामने आई हर एक बात आरसीबी के खिलाफ ही जाती हुई दिखाई दे रही। अब तो कर्नाटक सरकार ने आरसीबी की खिलाफत का बीड़ा उठाते हुए एक अहम फैसला लिया है।

आरसीबी की मुश्किलें बढ़ीं

बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुए दर्दनाक हादसे ने अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घटना की जांच कर रहे न्याय आयुक्त जस्टिन जॉन माइकल डी'कुन्हा ने अपनी रिपोर्ट में RCB, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), डीएनए एंटरटेनमेंट और बेंगलुरु पुलिस को इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। अब इस रिपोर्ट को कर्नाटक सरकार ने औपचारिक मंजूरी दे दी है, जिससे इन सभी संस्थाओं और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।

क्या हुआ था 4 जून को?

4 जून की दोपहर करीब 3:30 बजे, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जहां RCB द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई, और भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।

जांच में सामने आईं लापरवाहियां

रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोजकों को भारी भीड़ की संभावना के बारे में जानकारी थी, इसके बावजूद केवल 79 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। न तो एम्बुलेंस मौजूद थी और न ही संयुक्त पुलिस आयुक्त समय पर मौके पर पहुंचे, वह भीड़भाड़ शुरू होने के लगभग 30 मिनट बाद पहुंचे।

रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों ने पूरी तरह से सुरक्षा दिशानिर्देशों की अनदेखी की और कार्यक्रम के आयोजन में गंभीर लापरवाही बरती। इसके बावजूद कार्यक्रम को जारी रखा गया, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।

RCB के लिए खतरे की घंटी?

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, RCB पर संकट गहराता जा रहा है। सरकार की मंजूरी के बाद अब इस मामले में बीसीसीआई और क्रिकेट काउंसिल भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। यदि दोष साबित होता है, तो RCB पर एक सीजन के लिए बैन भी लगाया जा सकता है। यह फैसला विराट कोहली और करोड़ों RCB फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, खासकर तब जब टीम आईपीएल 2025 को लेकर नई उम्मीदों के साथ तैयारी कर रही थी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 July 2025, 5:48 PM IST