

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते दिखाई देने वाले हैं। इस जानकारी से टीम इंडिया की छोड़ी टेंशन कम हो गई है।
ऋषभ पंत (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय टीम के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। कुछ समय पहले तक एक रिपोर्ट वायरल हो रही थी कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई है। हालांकि, अब बीसीसीआई ने उन्हें लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जो फैंस को खुश करने वाला है।
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि "मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद, ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरतों के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲: Rishabh Pant, who sustained an injury to his right foot on Day 1 of the Manchester Test, will not be performing wicket-keeping duties for the remainder of the match. Dhruv Jurel will assume the role of wicket-keeper.
Despite his injury, Rishabh Pant has joined the…
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के कारण 37 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया।
हालांकि, एक कुछ समय पहले हर तरफ ये खबर वायरल हो रही थी कि पंत का अब इस मुकाबले में खेलना दूर की बाद वह अब 6 हफ्ते तक खेल ही नहीं पाएंगे, क्योंकि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें 6 हफ्ते के लिए रेस्ट करने की सलाह दी है।
वहीं, ये भी खबर आ रही थी कि पंत की जगह चयनकर्ता टीम इंडिया में ईशान किशन को जगह दे सकते हैं। हालांकि, इस बात पर भी कोई पुष्टी नहीं हुई है। ऐसे में जब अब पंत की वापसी हुई है तो ये सवाल खड़े होने लगे हैं कि अब पांचवें टेस्ट में ईशान की एंट्री हो सकती है?
गौरतलब हो कि मैनचेस्टर में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। आज इस मुकाबला का दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में सीरीज में जीत की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना ही होगा।